बीएनएमयू बीएड पाठ्यक्रम मात्र उगाही का अड्डा बन चुका है: मनीष - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 जून 2018

बीएनएमयू बीएड पाठ्यक्रम मात्र उगाही का अड्डा बन चुका है: मनीष

मधेपुरा
बीएनएमयू बीएड पाठ्यक्रम मात्र उगाही का अड्डा बन चुका है. बिहार सरकार, राज्य भवन और यूजीसी के मानक और मापदंड दरकिनार बीएड संचालकों की मनमानी बदस्तूर जारी है.
                 छात्र-छात्रओं की लिखित शिकायत और विश्वविद्यालय जाँच टीम द्वारा जांच के दौरान शिकायत को सत्य पाए जाने के उपरांत भी सहरसा के इस्ट एण्ड वेस्ट बीएड ट्रेनिंग काॅलेज और एमपी टीचर ट्रेनिंग काॅलेज मधेपुरा के उपर अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही नही हो सकी है.
                    यह छात्र-छात्राओं का अपमान और शिक्षा माफियाओं का सम्मान है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि कोशी जैसे आर्थिक रूप से पिछड़े इलाके में सभी इस्ट एण्ड वेस्ट और एमपी टीचर ट्रेनिंग काॅलेज द्वारा स्थापना काल से लेकर अबतक छात्रों का शोषण किया है.
                      गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर ढोंग रचने वाले इन डिग्री की दुकानों मे शैक्षणिक पहलुओं की अगर ईमानदारी से जाँच की जाए तो काफी भिन्नता है. अयोग्य शिक्षक से वर्ग संचालन करवाना, प्रवेश, परीक्षा और परिणाम के नाम पर छात्रों के शोषण तो आम हैं, लेकिन ईस्ट एण्ड वेस्ट बीएड ट्रेनिंग काॅलेज में लेशन प्लान और छात्रों की उपस्थिति के नाम पर हजारों की उगाही निजी प्राइवेट बीएड काॅलेज की विशेष पहचान बन गई है.
                  राष्ट्रीय संयोजक मनीष ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन दोनो दोषी बीएड काॅलेजों पर कार्यवाही नहीं करती है तो एनएसयूआई अविलंब राजभवन  यूजीसी और एनसीटीई नीलकंठ भवन भुवनेश्वर में राष्ट्रीय स्तर के शिष्टमंडल से मिल कर दोषी बीएड काॅलेजों की अविलंब मान्यता रद्द कर संचालक पर मनी लोंन्डिग का केस दर्ज करवाया जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages