मधेपुरा
रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश की संयुक्त अध्यक्षता में 22 जून से लगातार जन अधिकार छात्र परिषद के 4 सदस्य अनुमंडल मुख्यालय में ITI कॉलेज की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं लेकिन अभी तक न तो कोई पदाधिकारी वहाँ पहुँचे हैं और न हीं कोई मेडिकल की टीम पहुंची है.
इसके विरोध में मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष ई. हिमांशु शेखर ने कहा कि 4 दिनों से हमारे साथी आमरण अनशन पर हैं और अभी तक कोई कुछ पूछने वाला नहीं है. छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि जब तक ITI कॉलेज अनुमंडल मुख्यालय नहीं आ जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा.
मौके पर मौजूद छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई. मुरारी कुमार ने कहा कि आज जिस ITI कॉलेज के लिए हमारे छात्र आमरण अनशन पर हैं, उसके लिए छात्र सर्वप्रथम 2017 से हीं आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इनके आवाज को प्रशासन के द्वारा स्थानीय विधायक के इशारे पर रोक कर रखा गया.
अब चाहे जो हो जाये खून बहे सड़को पे तो बहे लेकिन ITI कॉलेज को अनुमंडल मुख्यालय में लाकर हीं रहेंगे. मौके पर नवीन जी, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, विवेक जी, रामप्रवेश, समाज सेवी सामंत यादव, निगम सिंह, रोहित सिन्हा, विकाश कुमार राजा, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विपिन, अक्षय चौहान, सुदीश यादव, विकाश, सतीश यादव, संजीत आर्या, उदीश, सलाम, गोड्डा यादव, विवेक हिटलर, सतीश, लक्ष्मण यादव सहित अन्य छात्र नेता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. और कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी तो आत्मदाह की धमकी दी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश की संयुक्त अध्यक्षता में 22 जून से लगातार जन अधिकार छात्र परिषद के 4 सदस्य अनुमंडल मुख्यालय में ITI कॉलेज की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं लेकिन अभी तक न तो कोई पदाधिकारी वहाँ पहुँचे हैं और न हीं कोई मेडिकल की टीम पहुंची है.
इसके विरोध में मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष ई. हिमांशु शेखर ने कहा कि 4 दिनों से हमारे साथी आमरण अनशन पर हैं और अभी तक कोई कुछ पूछने वाला नहीं है. छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि जब तक ITI कॉलेज अनुमंडल मुख्यालय नहीं आ जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा.
मौके पर मौजूद छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई. मुरारी कुमार ने कहा कि आज जिस ITI कॉलेज के लिए हमारे छात्र आमरण अनशन पर हैं, उसके लिए छात्र सर्वप्रथम 2017 से हीं आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इनके आवाज को प्रशासन के द्वारा स्थानीय विधायक के इशारे पर रोक कर रखा गया.
अब चाहे जो हो जाये खून बहे सड़को पे तो बहे लेकिन ITI कॉलेज को अनुमंडल मुख्यालय में लाकर हीं रहेंगे. मौके पर नवीन जी, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, विवेक जी, रामप्रवेश, समाज सेवी सामंत यादव, निगम सिंह, रोहित सिन्हा, विकाश कुमार राजा, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विपिन, अक्षय चौहान, सुदीश यादव, विकाश, सतीश यादव, संजीत आर्या, उदीश, सलाम, गोड्डा यादव, विवेक हिटलर, सतीश, लक्ष्मण यादव सहित अन्य छात्र नेता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. और कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी तो आत्मदाह की धमकी दी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)