एसपी ने थाना का किया औचक निरीक्षण, थानाध्यक्ष को दिए निर्देश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 जून 2018

एसपी ने थाना का किया औचक निरीक्षण, थानाध्यक्ष को दिए निर्देश

मुरलीगंज
मुरलीगंज में एसपी बाबू राम ने रविवार की शाम छः बजे थाना का निरीक्षण कर अधिकारियों को सख्त दिशा- निर्देश दिया. कहा थाना क्षेत्रों में आए दिन जमीनी विवाद के कारण हत्या व मारपीट की घटना बढ़ी है. जिस पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्राथमिकता के आधार निरोधात्मक कार्रवाई करें.
                              सीओ के सहायता से जमीनी विवाद को निपटाने का निर्देश दिया है. प्रखंड क्षेत्रों में चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लगने के सवाल पर एसपी बाबू राम ने कहा कि ऐसे घटना पर अंकुश लगाने के लिए थाना के अधिकारी टीम बनाकर काम कर रहे हैं. जल्द चोर गिरोह का पर्दाफाश होगा.
                               जनवरी माह में रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही गाँव में घर में सोए हुए युवक की हत्या मामले में नामजद अभियुक्तों की आज तक गिरफ्तारी नहीं होने की बात पर एसपी ने कहा कि संज्ञान में नहीं है. उन्होंने कहा कि हत्या मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी. वहीं पिछले दिनों हुए हरिपुर कला पंचायत के नागेश्वर साह की हत्या मामले में कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने इस दौरान थानाध्यक्ष समेत सभी अधिकारियों की जमकर क्लास लिया.
                        कहा किसी भी मामले की कार्रवाई में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को  प्रखंड क्षेत्र में शांति स्थापित करने का सख्त निर्देश दिया. एसपी ने विभिन्न कांडो की संविक्षा की. बता दें कि नव पदस्थापित एसपी के थाना पहुंचते हीं सभी अधिकारी हरकत में दिखे.

Post Bottom Ad

Pages