युवाओं के सोच पर ही देश की नीति निर्भर होगी: कुलपति - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 जनवरी 2019

युवाओं के सोच पर ही देश की नीति निर्भर होगी: कुलपति

मधेपुरा
युवा ही देश के भविष्य हैं. देश का विकास उन्हीं पर निर्भर करता है. युवा जिस दिशा में जाएँगे, देश भी उसी दिशा में जाएगा. यह बात कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने कही.
               वे गुरूवार को विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में युवा संसद के प्रतिभागियों के चयन हेतु आयोजित समारोह का उद्घाटन कर रहे थे. कुलपति ने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी है. देश की राजनीति में भी युवाओं की महती भूमिका है. अतः युवाओं के सोच पर ही देश की नीति निर्भर होगी. युवा ही बदलाव एवं विकास के संदेशवाहक हैं. कुलपति ने कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद एवं पर्यावरण असंतुलन की समस्या से ग्रसित है.
                     इससे सही विचारों के माध्यम से ही लड़ा जा सकता है. युवा सकारात्मक विचारों के साथ आगे आएं और देश-दुनिया को मौजूदा संकटों से उबारने में योगदान दें. प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. हमें एक साथ मिलकर इसे खत्म करना है. युवा संसद में चयन हेतु विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने चार विषयों पर प्रस्तुति दी. ये विषय हैं- आतंकवाद, आर्थिक अपराध, जलवायु परिवर्तन और खेलो इंडिया. एक निर्णायक मंडल ने इनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया. इसका निर्णय शुक्रवार को सुनाया जाएगा.
                 इस अवसर पर वित्त परामर्शी सुरेश चंद्र दास, डीएसडबल्यू डाॅ. शिवमुनि यादव, सीसीडीसी डाॅ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार, वित्त पदाधिकारी डाॅ. एम. एस. पाठक, एनएसएस समन्वयक डॉ. अशोक कुमार, उप खेल सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र, पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर, सीएम साइंस काॅलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार परमार, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, डाॅ. देवप्रकाश आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages