दो हजार रुपए प्रतिमाह की दर से दिया जाएगा भत्ता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 जनवरी 2019

दो हजार रुपए प्रतिमाह की दर से दिया जाएगा भत्ता

मधेपुरा
बीएनएमयू के शिक्षक पदाधिकारियों को अब दो हजार रूपए प्रति माह की दर से भत्ता दिया जाएगा. इस आशय का निर्णय वित्त समिति की बैठक गुरूवार को कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
              बैठक में कुलपति ने कहा कि प्रायः सभी शिक्षक पदाधिकारी अपने शिक्षणदायित्वों के निर्वहन के अतिरिक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न रूपों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं. इसलिए उन्हें प्रोत्साहित करने और उनकी सेवाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से उन्हें दो हजार रूपए प्रति माह भत्ता देना सर्वथा उचित है. इससे शिक्षक पदाधिकारियों की कार्य दक्षता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
                   बैठक में 21 फरवरी को आयोजित होने जा रहे अधिषद् (सीनेट) की बैठक में होने वाले अनुमानित खर्च 6 लाख रूपए को भी मंजूरी दी गई. इसके अलावा सामूहिक जीवन बीमा की कटौती बंद करने के प्रस्ताव पर अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा की गई कार्रवाई के अनुरूप कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
                   बैठक में प्रति कुलपति डाॅ. फारूक अली, वित्त परामर्शी एस. सी. दास, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार, डॉ. योग नारायण सिंह, वित्त पदाधिकारी डाॅ. एम. एस. पाठक उपस्थित थेे. वित्त विभाग के वरीय सहायक नरेन्द्र कुमार ने बैठक के आयोजन में सहयोग किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages