छात्र नेता को घर से बुलाकर मारी गोली, रेफर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 जनवरी 2019

छात्र नेता को घर से बुलाकर मारी गोली, रेफर

सिंहेश्वर
छात्र जाप के प्रखंड अध्यक्ष को घर से बुलाकर मार दी गई गोली. जानकारी के अनुसार सिंगिऔन निवासी आशीष कुमार गम्हरिया रोड में अपने निवास पर थे.
             आशीष की मां ने बताया कि किसी ने फोन पर उसे बुलाया. जब यह नहीं गया तो कुछ देर के बाद बाइक से कोई बुलाने आया. आशीष उसी के साथ चला गया और गैस एजेंसी से कुछ दूर पहले ही पीछे से आशीष को किसी ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे उजले रंग के बुलेट से दो गोली चली.
              एक गोली आशीष को लगी और वह गिर गया. जबकि बाइक सवार अपराधी गम्हरिया की तरफ भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल सिंहेश्वर लाया. जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मधेपुरा सदर अस्पताल से आशीष को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया.
                      उसके बाद जाप कार्यकर्त्ताओं ने सिंहेश्वर में शर्मा चौक के नजदीक एनएच 106 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में 24 घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार करने की बात कहकर थानाध्यक्ष ने जाम को हटवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आशीष के द्वारा दिए गए बयान में चार अपराधी का नाम बताया गया है.
(रिपोर्ट:- गणेश कुमार) 

Post Bottom Ad

Pages