कांग्रेस वैचारिक और सैद्धांतिक राजनीति का पक्षधर रही है: निशांत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 अप्रैल 2025

कांग्रेस वैचारिक और सैद्धांतिक राजनीति का पक्षधर रही है: निशांत

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं कि बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव नवीन कुमार ने किया. बैठक में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे व्हाइट टीशर्ट अभियान संविधान लीडरशिप अभियान को लेकर छात्रों के बीच चरणबद्ध तरीके से जिले भर में छात्र - युवा संवाद आयोजित करने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सत्ता, शासन और नेतृत्व में भागीदारी से वंचित आबादी को नेतृत्व के लिए तैयार करने के लिए कांग्रेस ने संविधान लीडरशिप अभियान चलाया है. जिसके तहत छात्र और युवाओं को नेतृत्व के लिए तैयार किया जाएगा. 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वैचारिक और सैद्धांतिक राजनीति का पक्षधर रही है. सैद्धांतिक राजनीति से ही देश और समाज का बेहतरी संभव है. एनएसयूआई इस अभियान को छात्र और युवाओं तक ले जाएगी. हमलोग लॉज, हॉस्टल, गांव, शहर, कस्बों में छात्र और युवाओं के बीच इस अभियान को लेकर जायेंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज इस देश में सामाजिक न्याय को मोदी सरकार खत्म करने पर उतारू है. मेहनतकश और बहुजन आबादी हाशिए पर है. जब तक सत्ता, शासन, प्रशाशन में सबकी भागीदारी सुनिश्चित नहीं होती है तबतक भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता है. न ही इस देश का लोकतंत्र मुकम्मल हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, नौकरी - पेशा लोग, छात्र और मध्यम व्यवसाय सरकार की गलत और कॉरपोरेट परस्ती से परेशान है. 
देश की बहुसंख्यक लोगों के समस्या और पीड़ाओं से सरकार को कोई वास्ता नहीं है. बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, अशिक्षा इस देश के विकाश में बाधक है. सरकार देश के बजाय पूंजीपतियों का विकाश कर रही है. देश के छात्र और युवाओं को जागरूक करके ही इस देश को बचाया जा सकता हैै. बैठक में मुख्यरूप से एनएसयूआई विश्वविद्यालय सचिव लालबहादुर कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, रोशन कुमार, हरीश आनंद, मौसम जा इत्यादि मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages