मधेपुरा: फुलपरास की नवनिर्वाचित विधायक शीला कुमारी की राजनीतिक किस्मत चंद दिनों के भीतर ऐसी चमकी की मिसाल बन गई. शीला कुमारी पहली बार विधान सभा की चुनाव लड़ी और कांग्रेस के दिग्गज एवं कद्दावर नेता कृपानाथ पाठक को 10 हजार 966 मतों के अंतर से पराजित करने में सफल रही.
इतना ही नहीं, पहली बार विधायक निर्वाचित होने के साथ ही इन्हें बिहार मंत्रिमंडल में भी स्थान मिल गया. जिसके बाद मधेपुरा में उनके परिवारजनों ने मिठाई बांटकर और अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाया. मंत्री बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए भाजयुमो के राहुल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दिया और कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा शिला कुमारी को कैबिनेट में जगह देना महिला के प्रति सम्मान को दर्शाता है.
उन्होंने कहा महिलाओं के लिए नीतीश कुमार हमेशा सम्मान की भावना रखे है और उनके उत्थान के लिए हमेशा काम किये है. आज फिर शिला मण्डल के शपथ ग्रहण उपरांत लोगों में संदेश जाएगा कि नीतीश कुमार महिला को भी बराबर की भागीदारी देने हेतु दृढ़ संकल्पित है. बताते चलें कि शीला कुमारी जदयू उम्मीदवार के रुप में फुलपरास विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई हैं. गौरतलब है कि 42 वर्षों के बाद फुलपरास के विधायक को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है.
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....