बेकाबू ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 नवंबर 2020

बेकाबू ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

मधेपुरा: शहर के टीपी कॉलेज के पास मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बादचालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने कॉलेज चौक पर मधेपुरा - सिंहेश्वर रोड को जाम कर दिया. मृतक के परजिनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जाम के कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी. 

बताया गया कि मृतक सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मानगंज पंचायत के दावत गांव के स्थायी निवासी सत्यम कुमार मधेपुरा में ही वार्ड दो के नवटोलिया के राजेश ठाकुर के घर में रहकर पठन- पाठन कर रहा था. सुबह करीब आठ बजे मृतक बाइक से कॉपी लेने बाजार जा रहा था. इसी दौरान ट्रक से साइड लेने के दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक का चक्काउनके सिर पर चढ़ गया. 

इस कारण मौके पर उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. रास्ते में चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. हादसे की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गयी. गुस्साए लोगों ने कॉलेज चौक के पासएनएच 106 को जाम कर दिया. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित लोगमृतक के परिजन को 10 लाख का मुआवजा देने मांग की. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और कमांडो हेड विपिन कुमार कमांडो दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे. 

उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस बीच मृतक के परिजनमौके पर पहुंचे. जाम समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल और कमांडो दस्ता बुलाया गया. इस बीच प्रदेशनकारियों ने राहगीर के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की. लेकिन कमांडो हेड विपिन और कमांडो दस्ता ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित कर लिया. 

घटना स्थल पर मौजूद बीडीओ गौतम आर्य, सीओ योगेन्द्र दास, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने मृतक परिजन समझा बुझाकर सरकार उचित मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया. करीब पौने एक बजे जाम समाप्त हुआ. पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजन को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया फिलहाल धरना को मामला दर्ज किया जा रहा है. ट्रक को जब्त कर लिया गया. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages