एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर की तिथि घोषित, कुलपति करेंगे उद्घाटन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 नवंबर 2020

एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर की तिथि घोषित, कुलपति करेंगे उद्घाटन

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-i के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं का सात दिवसीय विशेष शिविर 11-17 दिसंबर, 2020 तक वार्ड नं. 3 में प्रस्तावित है. इसके तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित एसओपी का पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने दी. उन्होंने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर की विस्तृत कार्य-योजना विश्वविद्यालय समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना को अनुमोदन प्राप्ति हेतु भेजी गई है. 


इसमें 11-17 दिसम्बर, 2020 तक के कार्यक्रम की तालिका भी संलग्न हैै. कार्यक्रम की खास बात यह है कि प्रत्येक दिन सर्वेक्षण, जागरूकता अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके अलावा शुरूआती 6 दिनों तक अलग-अलग विषयों पर परिचर्चा का आयोजन होगा. इसके लिए क्रमशः कोरोना : कारण एवं निवारण, मानव और पर्यावरण, पोषण एवं स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और सामाजिक दायित्व, कोसी की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत तथा स्वास्थ्य और युवा वर्ग विषय निर्धारित किया गया है. 

राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ. अभय कुमार ने बताया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा शिविर के आयोजन हेतु प्राप्त प्रस्ताव सराहनीय है. इस दीपावली एवं छठ की छुट्टियों के बाद उच्चाधिकारियों के समक्ष अनुमोदननार्थ प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिविर के उद्घाटनकर्ता के रूप में कुलपति प्रो. (डॉ.) आर. के. पी. रामण और मुख्य अतिथि के रूप में प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) आभा सिंह से अनुरोध किया जाएगा. 


इनके अलावा विभिन्न सत्रों में वक्ताओं के रूप में मार्गदर्शन हेतु प्रो. (डॉ.) उषा सिन्हा, अध्यक्ष, मानविकी संकाय, प्रो. (डॉ.) डॉ अशोक कुमार, महासचिव, बीएनमुटा, प्रो. (डॉ.) नरेश कुमार, महासचिव, बीएनमुस्टा, प्रो. (डॉ.) एम. आई. रहमान, निदेशक, अकादमिक एवं डॉ. जवाहर पासवान, सिंडिकेट सदस्य को आमंत्रित किया जाएगा. जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि शिविर के दौरान प्रस्तावित परिचर्चा में देश के कई विद्वान ऑनलाइन जुड़कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. 

इनमें सुप्रसिद्ध गाँधीवादी विचारक, पूर्व सांसद एवं पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) रामजी सिंह,  आईसीपीआर, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रमेशचंद्र सिंहा, गांधी विचार विभाग, टीएमबीयू, भागलपुर के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) विजय कुमार, दर्शनशास्त्र विभाग, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर-गढ़वाल की अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) इंदु पाण्डेय खंडूरी, अध्यक्ष, दर्शन परिषद्, बिहार के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) प्रभु नारायण मंडल, अध्यक्ष बी. एन. ओझा एवं महामंत्री डॉ. श्यामल किशोर, महामंत्री, कंपनी सेक्रेट्री, रांची (झारखंड) सीएस पूजा शुक्ला, योग विशेषज्ञ डॉ. कविता भट्ट शैलपुत्री आदि प्रमुख हैं.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages