हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार, जमकर छूटे पटाखे - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 नवंबर 2020

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार, जमकर छूटे पटाखे

मधेपुरा: जिले में शनिवार को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाया गया. पूरा शहर रोशनी से नहाया हुआ था. लोगों ने अपने घरों में रंगोली बनाकर एवं दुकानों व प्रतिष्ठानों के सामने केले का पेड़ एवं गेंदा फूल के अलावा रंग-विरंगे झालरों से दुल्हन की तरफ सजाया गया. सुबह से ही दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी की गई. 

बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही. ज्यादा भीड़ होने के कारण शहरी क्षेत्र के अधिकांश बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि, पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क नजर आई. पर्व को लेकर कर्पूरी चौक, पुरानी कचहरी चौक, थाना चौक, कॉलेज चौक सहित विभिन्न बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली. इसके साथ-साथ लोगों में उत्साह सा दिखाई दिया. दीपावली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. 
सभी लोगों में शाम को माता लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना की. लोगों ने आतिशबाजी का खूब मजा लिया. बच्चे, महिलाओं व पुरुषों ने खूब पटाखे फोड़े. लोगों ने परिवार के साथ मिलकर खूब मस्ती की और त्योहार का लुत्फ उठाया. दीपावली की रात मां काली की भी पूजा की पंरपरा है. दीपावली की रात मां काली की धूमधाम से पूजा की गई. घरों में देर शाम लक्ष्मी-गणेश की पूजा हुई. 

दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में विधि-विधान के साथ मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा हुई. इसके बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. दीये की रोशनी और विद्युत सज्जा के कारण शहर जगमग था. मधेपुरा का आसमां कुछ अलग ही छटा बिखेर रहा था. ऊपर से देखने पर अद्भूत और आकर्षक और नजारा दिख रहा था. दीपावली को ले बच्चे बुजुर्ग सबों में गजब का उत्साह था. 
वहीं परंपरा अनुसार लोगों ने हुक्का पाती खेला. पटाखे की गूंज व लोगों के उत्साह से पूरा शहर भक्तिमय बना रहा है. लोगों अपने घरों, छत के दीवारों पर मिट्टी के दीये जलाए. इस दौरान घरों को आकर्षक ढंग संजाया संवारा गया. पर्व के मौके पर युवाओं ने रातभर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई. जगह जगह अकाशदीप से इलाका रोशन दिखा. पर्व के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. 

बुजुर्गों के पांव छू कर आशीर्वाद लिए. सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा शहर में चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी. शहर के विभिन्न चौकों एवं प्रमुख बाजारों में पुलिस बल तैनात किए गए थे तथा मुख्य बाजार में नो-एंट्री का पालन करते हुए वाहन चालकों का प्रवेश पर रोक लगाया जा रहा था ताकि बाजार करने वाले लोगों को किस तरह का परेशानी न हो. पर्व को लेकर प्रशासन सजग दिखा. रातभर पुलिस गश्त होता रहा.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages