मधेपुरा: प्रकाश पर्व दीपावली शनिवार को जिला भर में धूम धड़ाके के साथ मनाई गयी. लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना के साथ बच्चे और युवाओं ने जम कर आतिशबाजी की. लेकिन, यह दिवाली हर दिवाली से अलग रही. हुक्का-पाती की तरह लोगों ने देशभक्ति और शहीदों को दीपावली से जोड़ा.
जिले में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्था प्रांगण रंगमंच के सदस्य रूपक कुमार एवं कुंदन कुमार सोनू के नेतृत्व में शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टेन आशुतोष को रंगोली एवं दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर संस्था के जुड़े एवं स्थानीय लोगों ने एक साथ कई दीप जलाकर शहीद जवान के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही भारत माता की सेवा में जान की बाजी लगाने का संकल्प लिया. इस मौके पर गायक सुनीत साना, कार्यकारी सदस्य अक्षय कुमार सोनू आदि मौजूद थे.
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....