विश्व पर्यावरण दिवस पर वेबिनार का होगा आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 जून 2021

विश्व पर्यावरण दिवस पर वेबिनार का होगा आयोजन

मधेपुरा: पूरी दुनिया में 5 जून को हर साल विश्व पर्यावरण दिवस यानी वर्ल्ड एन्वायरमेंट डे मनाया जाता है. ये दिन लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन सोशल मीडिया पर पर्यावरण से जुड़े फैक्ट्स शेयर किए जाते हैं ताकि लोग इसके बारे में सजग रहें. 

इसी दौर में माय बर्थ माय अर्थ एवं प्रांगण रंगमंच द्वारा बेविनार का आयोजन किया गया है. बीएन मंडल विश्वविद्यालय के माय बर्थ माय अर्थ और प्रांगण रंगमंच के संयुक्त तत्वावधान में स्टेप्स इन रिस्टोरेशन ऑफ इको सिस्टम विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया है. प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डाॅ. संजय कुमार परमार ने बताया कि वेबिनार का शुभारंभ कुलपति प्रो.(डाॅ.) आरकेपी रमण करेंगे. 

मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो.(डाॅ.) आभा सिंह रहेंगी. उन्होंने बताया कि वक्ता के रूप में बीएनमुस्टा के महासचिव प्रो.(डाॅ.) नरेश कुमार, जुलाॅजी के एचओडी प्रो. (डाॅ.) अरुण कुमार सहित अन्य रहेंगेे. कार्यक्रम विश्वविद्यालय के नाॅर्थ कैंपस स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में होगी. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages