मधेपुरा: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में रविवार को गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर कई जगह पूजा-पाठ किया गया. शिष्यों ने गुरु की पूजा कर आशीर्वाद लिया तथा उनके मार्गदर्शन में चलने का संकल्प लिया. वहीं माँ उमा संगीत सदन के द्वारा श्री गुरु पूर्णिमा का महा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जहां शिष्यों ने गुरु चरणों में पहुंचकर गुरु का पूजन किया.
पूज्य गुरुदेव पंडित रामस्वरूप प्रसाद यादव ने अपने शिष्य को हाथ में कच्चा धागा बांधकर आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. पंडित रामस्वरूप प्रसाद यादव के सैकड़ों शिष्यों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत संगीत गुरु शैलेंद्र नारायण सिंह ने ध्रुपद गायन से की. आलोक कुमार, संजय कुमार, धीरेंद्र कुमार राज, कमल सिंह, रौशन, प्रो रमेश कुमार यादव सहित कई शिष्यों ने गजल व भजन की प्रस्तुति दी.
जबकि तबले पर संगत ओम आनंद, सनोज कुमार, मनोज कुमार, नरेश चौरसिया, प्रो. राजवीर कुमार आदि ने की. मौके पर बाल्मीकि यादव, मधुसूदन यादव, मदन मोहन झा, किशोर कुमार, संतोष कुमार, आनंद अभिनव, कल्याण जी, ब्रजेश कुमार, विद्यानंद यादव कई संगीत प्रेमी मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)