पत्रकार हितों के लिए समर्पित है आईरा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 जुलाई 2021

पत्रकार हितों के लिए समर्पित है आईरा

मधेपुरा: रविवार को ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) की बैठक मुख्य संरक्षक व वरीय पत्रकार प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते जिला संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर जोर दिया गया. प्रो झा ने कहा कि आईरा लंबे समय से पत्रकार हितों के लिए समर्पित है. 

यह पत्रकारों के सम्मान व अधिकार के लिए संघर्ष संगठन के बल पर ही करता है. संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारिता से जुड़े लोगों को संगठन में शामिल किया जाएगा. उन्होंने प्रदेश व देश में आये दिन हो रहे पत्रकारों की हत्या व उत्पीड़न की घटनाओं को रोके जाने की मांग की. बैठक में पहुंचे विभिन्न प्रखंड के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र सहित मोमेंटो भी भेंट किया गया.

मौके पर आईरा के जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बन्टी सिंह, संरक्षक सरोज कुमार, राकेश सिंह, संजय कुमार, शुभकरण, मनीष कुमार, दिलखुश कुमार, मेराज आलम, मिथिलेश कुमार, पिंटू कुमार, मुकेश मणि, रमण कुमार सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद थे. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages