वर्तमान दौर की चुनौतियों में छात्र युवाओं की भूमिका अहम: विधायक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 जुलाई 2021

वर्तमान दौर की चुनौतियों में छात्र युवाओं की भूमिका अहम: विधायक

मधेपुरा: वर्तमान दौर की चुनौतियों में छात्र युवाओं की भूमिका अहम है बिना इनके संघर्ष व एकजुटता के समस्याओं से नहीं निपटा जा सकता वाम छात्र संगठन आईसा का प्रयास है कि छात्र युवाओं को एक साथ लेकर सभी समस्याओं के निदान हेतु संघर्ष का मजबूत शंखनाद किया जाए. छात्र संगठन आईसा के बैनर तले टीपी कॉलेज परिसर में आयोजित प्रमंडलीय सेमिनार में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सह पालीगंज विधायक संदीप सौरभ मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से समस्याओं के निदान करने में असफल साबित हुई है. 

सेमिनार को संबोधित करते हुए बीएनएमयू के सीनेट, सिंडीकेट सदस्य प्रो जवाहर पासवान ने कहा कि शिक्षा हर दौर में समस्याओं के समाधान की धुरी रही है इसके पास हर प्रकार के समस्याओं का समाधान मिलता है लेकिन वर्तमान दौर में हर स्तर पर शिक्षा की लचर व्यवस्था ही खुद एक समस्या बन गई है. शिक्षा व्यवस्था को सुधार कर ही अन्य समस्याओं के निदान की कल्पना की जा सकती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज के सभी वर्गों को अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की जरूरत है.

आईसा के राज्य सचिव सबीर कुमार ने सेमिनार में आईसा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन स्थापना काल से छात्र युवाओं के हित के लिए संघर्ष करती रही है जो भविष्य में भी जारी रहेगी. माले सुपौल के जिला सचिव जय नारायण यादव और सहरसा माले के जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि संघर्ष के रास्ते समस्याओं के समाधान के लिए छात्र युवाओं को मजबूती और समझदारी से आगे बढ़ने कि जरूरत है. इस अवसर पर आईसा सहरसा जिला प्रभारी कुंदन सुपौल आईसा प्रभारी संतोष सियोटा आदि ने भी संबोधित किया. 

इस अवसर पर भाकपा माले मधेपुरा के जिला संयोजक रामचन्द्र दास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के दौर में ऐसे आयोजनों की बहुत जरूरत है जिससे वर्तमान छात्र युवा पीढ़ी को हकीकत से रूबरू कराया जा सके. बड़ी संख्या में छात्रों ने ली सदस्यता, दीपांशु सिंह राजपूत बने जिला संयोजक सेमिनार के बाद दूसरे सत्र में दर्जनों की संख्या में छात्रों ने राष्ट्रीय महासचिव सह पालीगंज विधायक संदीप सौरभ और राज्य सचिव सबीर कुमार की उपस्थिति में संगठन की सदस्यता ली.  
उसके बाद छात्रों के बैठक में सर्वसम्मति से सिंघेश्वर के दीपांशु सिंह राजपूत को जिला संयोजक चुना गया वहीं सांगठनिक गतिविधि व विस्तार के लिए सहयोगी के रूप में आलोक, अमरदीप, कुंदन, आशुतोष, प्रिंस, संतोष, बृजेश, रौशन, सुमित और ओम को रखा गया है. जिला संयोजक बनने के बाद दीपांशु ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर कमिटी बना कर जल्द ही जिला सम्मेलन की रूप रेखा भी तैयार की जाएगी।इस अवसर पर तीनों जिलों से दर्जनों की संख्या छात्र युवाओं ने शिरकत की. प्रमंडलीय सेमिनार का आयोजन व संचालन संगठन के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह कोसी प्रभारी अमित कुमार किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages