सदस्यों को किया गया सम्मानित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 जून 2022

सदस्यों को किया गया सम्मानित

मधेपुरा: केंद्रीय पुस्तकालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 18 मई से 16 जून तक आयोजित तीस दिवसीय उच्चस्तरीय राष्ट्रीय कार्यशाला की सलाहकार समिति के सदस्यों को मंगलवार को सम्मानित किया गया. कार्यशाला के संयोजक संयोजक डॉ. अशोक कुमार एवं आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने नार्थ कैम्पस जाकर सभी सदस्यों को सम्मानित किया. इनमें सामाजिक विज्ञान संघ का अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एम. आई. रहमान एवं रसायनशास्त्र विभाग के डॉ. नरेश कुमार के नाम शामिल हैं. आगे कार्यशाला में सहयोग करने वाले अन्य सदस्यों एवः पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा. 

डॉ. शेखर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में यह कार्यशाला संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन योजना (एनएमएम) द्वारा प्रायोजित थी. इसके सफल आयोजन में एनएमएम के निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रतापानंद झा एवं साइंटिफिक आफिसर डॉ. श्रीधर बारी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) आर. के. पी. रमण, प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) आभा सिंह, वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा एवं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) मिहिर कुमार ठाकुर, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) के अवध किशोर राय एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) फारूक अली सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों का बहुमूल्य योगदान रहा. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages