भाजपा नेता से उलझा बिजली विभाग का कर्मी, थाना पहुंचा मामला - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 जून 2022

भाजपा नेता से उलझा बिजली विभाग का कर्मी, थाना पहुंचा मामला

मधेपुरा: बुधवार को जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपुर मोहल्ला में प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर बिजली विभाग के कर्मियों और उपभोक्ताओं के बीच जमकर बहस हुई. बहस इतनी बढ़ी की मामला थाने तक जा पहुंचा. उपभोक्ता राजू कुमार राय ने बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष हैं. आज जब बिजली विभाग के कर्मचारी उनके घर प्रीपेड मीटर लगाने आए तो उनके द्वारा मीटर लगाने के एवज में 500 रुपया अतिरिक्त का डिमांड किया गया. 

कर्मचारी द्वारा जबर्दस्ती उनका बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया. जब उन्होंने कहा कि वे भाजपा के नेता है तो वे लोग अभद्रता पर उतारु हो गए. वहीं, मौके पर पहुंचे कुछ अन्य लोग भी प्रीपेड मीटर से अधिक बिल आने की बात करते हुए हंगामा करने लगे. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर नोकझोंक हुई. बाद में मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जेई ई. सुशील कुमार और एसडीओ द्वारा समझाने बुझाने पर झगड़ा शांत हुआ. नगर उपाध्यक्ष का बिजली कनेक्शन जोड़ा गया और मीटर भी लगाया गया. 

लेकिन देर शाम इस संबंध में बिजली विभाग के जेई ने थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने अपने कर्मियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है. 
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 

Post Bottom Ad

Pages