एकदिवसीय महाधरने में सरकार पर बरसे पप्पु यादव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 जुलाई 2022

एकदिवसीय महाधरने में सरकार पर बरसे पप्पु यादव

पटना: जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव महंगाई और जीएसटी पर सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी और इससे उपजी महंगाई ही सिर्फ एक मुद्दा नहीं है. बल्की डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए के साथ देश-विदेश में गिरती हमारी शाख भी मुद्दा है. हमारा देश अगर नाइजीरिया से भी गरीब होता जा रहा है तो सत्ता में बैठे लोगों को इसका जवाब ढूंढना चाहिए. वह पटना के गर्दनीबाग में एकदिवसीय महाधरना में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थेे. 

श्री पप्पु ने कहा कि आज देश की हालत ये है कि यहां निर्यात 18 प्रतिशत है जबकि आयात 80 प्रतिशत को पार कर चुका है. ऐसे हालात में देश कैसे चल पाएगा. हम हिन्दुस्तानी 93 प्रतिशत कर्ज से लद चुके हैं. क्या इससे आम आदमी आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं होगा? आज स्थिति ये है कि देश में सिर्फ डेढ़ प्रतिशत लोगों के पास सारी सुविधाएं हैं. इस सरकार ने शिक्षा और स्वाथ्य जैसी आधारभूत जरूरतों पर टैक्स लगा दिया है. आटा-चावल जैसे खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर इसे महंगा कर दिया. मैदा पर टैक्स नहीं लगाया क्योंकि मैदा गरीबों के घर नहीं पिसाता है. 

आज सरकार ने ऐसी स्थिति खड़ी कर दी है कि जिसके जेब में रुपया नहीं हो वह जिंदा लाश के समान है. उसे इस देश में जीने का कोई अधिकार नहीं है. आदिवासी को राष्ट्रपति बनाकर सीना चौड़ा करने वाले मोदी जी को जवाब देना चाहिए कि देश में कितने मंत्रालय के सचिव आदिवासी हैं. कितने सीएम और जज आदिवासी हैं. 

पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव के नेतृत्व में आयोजित इस धरने को प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह,राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, युवा परिषद अध्यक्ष राजू दानवीर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रानी चौबे, छात्र नेता गौतम आनंद, विभा देवी, शशांक मोनू, मनीष यादव, गीता देवी, अभिजीत सिंह, सचिदानंद यादव, टिंकू यादव, संजय सिंह, परमिला देवी, विकास वंसी, नीतीश सिंह, भानु यादव, नवल किशोर, दिलीप यादव, कुंदन यादव, विद्रोही जी, पुरुषोत्तम कुमार, सनी सिंह, नीतीश कुमार, बिट्टू कुमार, अमरनाथ साह, आज़ाद चांद, दिपांकर प्रकाश, सुधांशू, कुमार, राहुल यादव, मैरी , जुली यादव, संजू देवी, मिरासन खातून, मिना खातून, नेहा सिंह, अंजू देवी, ज्योति पांडेय, आकाश यादव, बिनय यादव, आदि मेहता, सुधीर कुमार, केतन चौहान सहित सैकड़ों लोग धरने में शामिल हुए.
(रिपोर्ट:-  ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages