नगर क्षेत्रों के 30 जगहों पर लगाया जाएगा सीसीटीवी कैमरा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 सितंबर 2022

नगर क्षेत्रों के 30 जगहों पर लगाया जाएगा सीसीटीवी कैमरा

मुरलीगंज: शुक्रवार को मुरलीगंज नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी समेत शहर के निवर्तमान जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी के साथ बैठक आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहें कार्यालय पदाधिकारी सुजित कुमार व थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल सहित कार्यालय पदाधिकारी ने जानकारी दिया की नगर क्षेत्रों के 30 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. जिससे हर गतिविधि पर नजर रहेगा. बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न कार्य पर विचार विमर्श किया गया. 

चयनित जगह, नगर पंचायत ऑफिस के सामने, गौशाला चौक, यादव हाई स्कूल के पास, काशीपुर, मस्जिद चौक, नाथ बाबा मंदिर वार्ड एक, त्रिमूर्ति एचपी गैस एजेंसी के समीप, हरिद्वार चौक, चंदन इलेक्ट्रॉनिक, पूर्णिया गोला, हजारी बाबू के दुकान के पास, गोल्डशाइन ज्वेलरी, शिव प्रकाश गाड़ोदिया, कैनरा बैंक, विजय पैलेस, कचहरी रोड, बस स्टैंड, मिड्ल चौक, दुर्गा स्थान चौक, कार्तिक चौक, नंदलाल सराफ पैट्रोल पंप के पास, जयरामपुर चौक, रेलवे ढाला, शेर सिंह के घर के समीप, गिरधर यादव के दुकान के पास, पंचगछिया मोड़ बजरंगबली मंदिर के पास, वार्ड 12 राजू राजा के घर के पास,पुलिस चौकी, ब्रह्म स्थान मंदिर के पास, रहिका टोला वार्ड 13 कुल 30 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. 
जगह यदि जरुरी होगा तो दिया जाएगा,शहर विभिन्न समस्याओं पर बात किए. मौक़े पर निवर्तमान वार्ड पार्षद बाबा दिनेश मिश्र ने कहा खासकर प्रसिद्ध व्यवसायों का वर्षो से मांग था. शहर में सीसीटीवी जरुरी है. लेकिन आज कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पुर्ण किया गया. इसको बात को लेकर दिनेश मिश्र ने सभी गणमान्य व निवर्तमान की ओर से पदाधिकारी को बहुत बहुत साधुवाद व शुभकामनाएं दिया. मौके पर उपस्थित राज जी साह, उपेन्द्र आनंद, विनोद कुमार, विकास आनंद, सहित दर्जनों निवर्तमान व गणमान्य लोग मौजूद थें. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages