मधेपुरा: मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय जिला इकाई द्वारा तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा नियम हेतु जनजागृति जनचेतना रथ को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रणव प्रताप सिंह ने की. अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर साल आमजनों की जागरूकता के लिए यह रथ निकाला जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति आमलोगों को जागरूक करना है. हमारे देश में प्रति मिनट एक सड़क दुर्घटना होती है. अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं मानवीय भूल के कारण होती है. आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं को देखते लोगो को जागरुक किये जाने की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य से स्थापना दिवस के दिन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह रथ निकाला जाता है.
डॉक्टर यामिनी सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विशेष कर दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट तथा अन्य वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें. मौके पर जिला अध्यक्ष अंकित कश्यप, डॉ असीम प्रकाश, इंजीनियर आशीष प्रकाश, कुंदन कुमार यादव, प्रिंस कुमार चौधरी अजय कुमार, आशुतोष कौशल, राजेश रोशन, मुन्ना कुमार सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....