मधेपुरा जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर शनिवार को कुमारखंड प्रखंड के बेलारी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापिका सुनीता देवी ने बताया कि बीईओ के निर्देशानुसार कबड्डी, बैडमिंटन, जलेबी रेस और नींबू रेस का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. सहायक शिक्षा शिक्षक सह कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी के लिए 12-12 बालक-बालिकाओं का चयन किया गया है. बैडमिंटन के लिए दो-दो बालक-बालिका का चयन किया गया है.
उन्होंने बताया कि नींबू रेस में गुडी कुमारी प्रथम, प्रतिभा कुमारी द्वितीय व अंजलि कुमारी तृतीय, जलेबी रेस में शुभम कुमार प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय व राजीव कुमार तृतीय, बैडमिंटन बालिका वर्ग में अंजलि कुमारी प्रथम, राखी कुमारी द्वितीय व रक्षा कुमारी तृतीय, बालक वर्ग में राजीव कुमार प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय व आशुतोष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि के रूप में बेलारी पंचायत के मुखिया डॉ. विश्व बंधु बादल ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
मौके पर विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार अमन, संजय कुमार, संजीव कुमार गोपाल कृष्ण, ब्रजेंद्र कुमार, संगीता कुमारी, अलका कुमारी आर्य, रंभा कुमारी, राजकुमार राजा, गौरी शंकर कुमार, चन्द्रकिशोर पासवान आदि मौजूद थे.