जिला स्थापना दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 मई 2023

जिला स्थापना दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा: 43वां जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बीपी मंडल इन्डोर स्टेडियम में कबड्डी व बैडमिंटन बालक- बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए नारियल फोड दीप प्रज्वलित कर किया. श्री मीणा ने कहा जिला स्थापना दिवस पर अच्छी शुरुआत है. आने वाले कल में इससे भी बेहतर खेल का आयोजन होगा. सभी खिलाड़ी अभी से तैयार हो जाएं और मेहनत से अपने-अपने मैदान में अभ्यास करें. कबड्डी मिट्टी का खेल है और मिट्टी से लेकर के मेट पर कबड्डी आज पूरी दुनिया में खेलने लगी है. यह कबड्डी की खूबसूरती है. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने किया. कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक अरुण कुमार ने किया. सचिव श्री कुमार ने बताया कि टेबल टेनिस में माहीका माही प्रथम, उर्वशी कुमारी, द्वितीय जबकि बालक वर्ग में नमन गुप्ता प्रथम, मनोज गुप्ता द्वितीय वहीं बैडमिंटन बालिका वर्ग में राजलक्ष्मी कुमारी, माया विद्या निकेतन मधेपुरा ख्याति द्वितीय, शंभवी सिंह तृतीय, ब्राइट एंजलस बालक वर्ग में देवराज कुमार, जगजीवन आश्रम मध्य प्रथम, आदर्श चंदन माया विद्या निकेतन द्वितीय, मोहम्मद कमरान तृतीय स्थान प्राप्त किया. कबड्डी बालिका वर्ग में मधेपुरा 39 अंक प्राप्त कर विजेता कब्जा जमाया. जबकि उदाकिशुनगंज टीम 10 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही. 

बालक वर्ग में मधेपुरा टीम ने 43 अंक प्राप्त कर विजेता रहा. उदाकिशुनगंज की टीम ने 26 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. कार्यक्रम में जिलाधिकारी की ओएसडी सुधीर रंजन, समाजसेवी साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, टेबल टेनिस के सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक विमल कुमार भारती, रितेश रंजन उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका में रोशन कुमार,गोरी शंकर कुमार, निशू कुमार सिन्हा, बंटी कुमार, प्रेम कुमार, नीरज कुमार, कुमारी राखी राज, अंजू कुमारी ने अग्रणी भूमिका निभाई.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages