अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 मई 2023

अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा

मधेपुरा: महिला एवं बाल विकास निगम के निदेशानुसार जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा. जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में 15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों/महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके के माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देना है। इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा 23 मई से 28 मई तक जिले के सभी उच्च विद्यालय बच्चों, मध्य विद्यालय बच्चों, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, आशा, विकास मित्र एवं किशोरी समूह द्वारा रैली, लेखन एवं श्लोगन प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को जिला समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, रविन्द्र नाथ प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, जिला आई. टी. मैनेजर तरुण कुमार, मिशन कोऑर्डिनेटर मो इमरान आलम, जिला समन्वयक अंशु कुमारी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार, जिला परियोजना सहायक रूपम कुमारी, परामर्शी रोबिन कुमार, सांख्यकी सहायक धर्मेंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक, राजीव कुमार, शिवानी कुमारी, सुधाकर, एम.टी.एस दीपक कुमार मल्लिक के साथ-साथ कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages