मधेपुरा: "पहले राममंदिर और अब लोकतंत्र के मंदिर का विरोध" संसद भवन भाजपा का कार्यालय नहीं कि विपक्षी विरोध कर रहे हैं. उक्त बातें कोसी सीमांचल दौरे के क्रम में मधेपुरा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शैयद शाहनवाज हुसैन ने भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग पहले राममंदिर का विरोध कर रहे थे अब लोकतंत्र के मंदिर का विरोध कर रहे हैं. संसद भवन भाजपा का कार्यालय नहीं है कि इसका विरोध होना चाहिए.
ये ओछी राजनीती का परिचायक है. श्री हुसैन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को 5सीट भी मिल जाये तो काफ़ी है. बिहार में शिक्षकों के आंदोलन को लेकर कहा कि शिक्षा मंत्री रामचरित्रमानस पर बयान देने में लगे हैं उनको शिक्षकों और छात्रों से कोई लेना -देना नहीं है. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव, व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक शशिशेखर सम्राट, सुधांशु यादव,सोनू शर्मा, गोपाल पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....