मधेपुरा: महिला एवं बाल विकास निगम के निदेशानुसार जिला प्रशासन, मधेपुरा के सौजन्य से शनिवार को जिला स्तर पर प्रभातफेरी केशव कन्या उच्च विद्यालय, मधेपुरा से बी.एन. मंडल स्टेडियम, मधेपुरा तक किया गया. प्रभातफेरी में केशव कन्या उच्च विद्यालय, एस. एन. पी. एम+2 विद्यालय, टी.पी. कॉलेजियेट, मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम, आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका दीदी, ए.एन.एम, आशा ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रभात फेरी के दौरान महिलाओं ने माहवारी को न मानो परेशानी, है ये नारीशक्ति की निशानी, स्वास्थ्य को है बचना, तो हर औरत को है पैड इस्तेमाल में लाना जैसे कई नारे लगाये गए.
वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गयाा. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा, उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी, रेडक्रॉस की अध्यक्षा शांति यादव एवं केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री मीणा ने कहा कि स्वच्छता माहवारी के प्रति महिलाओं ही नहीं पुरुष को भी जागरूक होने की आवश्यकता है. इस अभियान से बच्चे, माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपनी स्वच्छता का ध्यान रखेंगेे. जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ए.एन.एम एवं सेविका को अपने क्षेत्र में माहवारी स्वच्छता पर विशेष जागरूक करने का निदेश दिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने कहा कि माहवारी मातृत्व की निशानी है. महिलाएं इस दौराम रागी एवं मरुआ का सेवन जरूर करें. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य जिले में 15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों/महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके के माहवारी के प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है. वहीं सदर अस्पताल, मधेपुरा की महिला चिकित्सक डॉ रंजना कुमारी ने कहा कि माहवारी के दौरान हुए वेज लॉस की भरपाई हेतु आयरन युक्त पदार्थ लेनी चाहिए. कार्यक्रम के अंत में प्रखंड स्तर पर विभिन्न विद्यालयों के लेखन प्रतियोगिता एवं श्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों जिलाधिकारी द्वारा को पुरस्कृत किया गयाा.
कार्यक्रम को डॉ शांति यादव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्ता श्री निखिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका अनुज कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निशा कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत अलवेला, प्रधानाध्यापिका बिभा कुमारी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, लैंगिक विशेषज्ञ श्री राजेश कुमार, परामर्शी रोबिन कुमार, शिक्षक चंद्रेशेखर चौहान, अमलेश कुमार, टी.एस दीपक कुमार मल्लिक के साथ-साथ कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....