दो दिवसीय युवा उत्सव के लिए पंजीयन प्रक्रिया समाप्त - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 सितंबर 2023

दो दिवसीय युवा उत्सव के लिए पंजीयन प्रक्रिया समाप्त

मधेपुरा: कला संस्कृत एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय उत्सव का पंजीयन प्रक्रिया सोमवार की देर शाम समाप्त हो गया. जिसमें विभिन्न विधाओं में ऑफलाइन के माध्यम से 33 प्रतिभागियों ने आवेदन किया. जानकारी देते हुए कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि पंजीयन का कार्य शारीरिक शिक्षा शिक्षक बिमल कुमार भारती, रितेश रंजन एवं दिलीप कुमार के देख-रेख सम्पन्न हुआ. सचिव श्री कुमार ने बाताया की बांसुरी वादन में एक, तबला वादन में एक, शास्त्रीय गायन में दो, समूल समूह लोकगीत में दो, एकांकी नाटक में दो, लोकगीत एकल में पांच, चित्रकला में चार, हस्तशिल्प में पांच छायाचित्र में तीन, वक्तता में चार, हारमोनियम वादन में एक एवं लोक गाथा गायन में दो आवेदन आया है. 

उन्होंने बताया कि 13 एवं 14 सितंबर को स्थानीय कला भवन में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा. हालांकि इस बार जिला प्रशासन की ओर से इच्छुक प्रतिभागियों के लिए आवेदन ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गई थी. इस बार संगीत (गायन, वादन, नृत्य एवं ललित कला) से जुड़े अभ्यर्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा STET की वजह से आवेदनों की संख्या में कमी आई है. खबर लिखे जाने तक ऑनलाइन कितने आवेदन हुए हैं इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई. बता दें कि हर विधा में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए सारण भेजा जाएगा. 
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages