डिजिटल लाइब्रेरी पुस्तक का विमोचन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 सितंबर 2023

डिजिटल लाइब्रेरी पुस्तक का विमोचन

छपरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में कार्यरत कैटलोगर सिद्धू कुमार लिखित पुस्तक डिजिटल लाइब्रेरी का विमोचन जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली ने किया. छपरा विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन किया गया कुलपति ने लेखक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश आने लेखक के लिए डिजिटल लाइब्रेरी पर पुस्तक लिखना बहुत बड़ी बात है सिद्धू पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में मास्टर्स पर यूजीसी नेट एवं शोध का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में डिजिटल लाइब्रेरी समय की मांग है. 
क्योंकि आज दिन प्रतिदिन हजारों लाखों की संख्या में शोध प्रबंध पुस्तक एवं पत्रिकाएं दिन प्रतिदिन प्रकाशित हो रहे हैं जिसे संग्रहित कर रखना पुस्तकालय के लिए एक चैलेंज बन गया है ऐसे में डिजिटल लाइब्रेरी हमारे लिए काफी उपयोगी सिद्ध सिद्ध होता है. इस मौके पर मधेपुरा के युवा नेता डेविड यादव ने पुस्तक विमोचन के मौके पर लेखक को शुभकामनाएं दिए।डेविड यादव ने बताया कि एक ग्रामीण परिवेश से जो लेखक आते हैं और डिजिटल लाइब्रेरी के ऊपर पुस्तक प्रकाशित करते हैं इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती है इस मौके पर हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अनिता कुमारी उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages