याद किए गए शिक्षक शिव कुमार बाबू - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 सितंबर 2023

याद किए गए शिक्षक शिव कुमार बाबू

मधेपुरा: अनुशासनिक प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्धि प्राप्त विज्ञान के प्रसिद्ध शिक्षक रहे शिव कुमार प्रसाद यादव की 86वीं जयंती समारोह का आयोजन उनके आवासीय परिसर में संपन्न हुआ. समारोह का टीएमयू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति डॉ. केके मंडल, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, डॉ. विनय कुमार चौधरी, डॉ. आलोक कुमार, संगीतज्ञ अरुण कुमार बच्चन आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव “मधेपुरी, ने किया. कार्यक्रम के दौरान आए सभी आगंतुकों ने शिव कुमार बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. 
तत्पश्चात ट्रस्ट के द्वारा अरुण कुमार बच्चन को फूल माला और चादर देकर सम्मानित किया गया. कुलपति ने अपने उद्घाटन भाषण में अब्राहिम लिंकन जैसों को संदर्भित करते हुए कहा कि बच्चों में संस्कार का सृजन करना शिक्षक शिवकुमार बाबू के जीवन का मकसद था. शिव कुमार बाबू स्वाधीन सोच के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक रहे जिन्होंने कभी लोभ-लालच को अपने पास फटकने तक नहीं दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासनप्रिय और विद्वान शिक्षक की आवश्यकता समाज को हमेशा रहेगी. प्रतिवर्ष जयंती समारोह के बहाने शिव कुमार बाबू के साथ अन्य शिक्षकों को छात्रों के बीच प्रेरणा हेतु याद करना आवश्यक है. उच्च कोटि के अनुशासन प्रिय शिक्षक थे जिन्होंने छात्रों के अंदर शिक्षा की अलख जगाई. वे ताजिंदगी शिक्षण के प्रति सौ फ़ीसदी ईमानदार रहे. वे अंतिम सांस तक कर्तव्यनिष्ठ एवं समय निष्ट जीवन जीते रहे. 
ट्रस्ट की सचिव प्रो. रीता कुमारी ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा और आगत अतिथियों ने शिव कुमार बाबू के व्यक्तित्व तथा कीर्तित्व की विस्तृत चर्चा की, साथ ही अतिथियों ने उनके प्रति अपनी भावना प्रकट की. वहीं समारोह के दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें अरुण कुमार बच्चन, योगेंद्र भारती, संजीव कुमार, रोशन कुमार, आलोक कुमार ने एक से बढ़कर एक शास्त्रीगायन की प्रस्तुति दी. वहीं तबला पर डॉ रवि रंजन कुमार, अरविंद कुमार, ओम आनंद आदि ने संगत किया. सबों ने अपनी गायन एवं वादन से दर्शकों को देर तक बांधे रखा. मंच संचालन डॉ आलोक कुमार ने किया. मौके पर ई. संतोष, प्रो, नरेश कुमार, प्रो. विवेका, सुधा मैडम, प्रो. शैलेंद्र कुमार पुर्व स्टेट आफीसर बीएनएमयू, सुनीत साना, दीपिका कुमारी, संतोष कुमार, नीतेश कुमार, कृष्णा कुमार, अमर कुमार, देवराम कुमार आदि मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages