मधेपुरा: युवा राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा, रालोजद नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद इफ्तिखार आलम गुड्डू एवं विश्वविद्यालय छात्र रालोजद नेता साद कमाल ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के प्रभारी रजिस्ट्रार सुधांशु शेखर एवं छात्र कल्याण पदाधिकारी राजकुमार सिंह को छः सूत्री मांग पत्र सौंपा. दिए गए मांग पत्र में कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेजों में बहाल अनुकंपा कर्मचारियों को अविलंब बकाया वेतन का भुगतान किया जाए और मूल राशि देते हुए नियमित मूल वेतन एवं सभी के पद का अनुमोदन किया जाए. 2020-21 एवं 2021-22 के प्रायोगिक परीक्षा के बकाया राशि का भुगतान अविलंब किया जाए. स्नातक प्रथम खंड 2022-23 एवं स्नातक तृतीय खंड 2022-23 के कॉपी मूल्यांकन के पारिश्रमिक राशि का भुगतान अभिलंब किया जाए.
विश्वविद्यालय मुख्यालय के कर्मचारियों का वेतन राशि का भुगतान अभिलंब किया जाये. विश्वविद्यालय अंतर्गत बीएड शिक्षको एवं कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान अविलम्ब किया जाए. विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस में लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. मोटर खराब होने के पानी नहीं आ रहा है. उसकी व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त जाए एवं बाथरूम की साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए. सभी मांगों के एक सप्ताह के अंदर निदान किया जाए. दशहरा के पहले सभी के बकाया वेतन का भुगतान हो. मांगों के पूरा नहीं होने के बाद युवा रालोजद बिहार एवं विश्वविद्यालय छात्र रालोजद आंदोलन को बाध्य होगी. युवा रालोजद बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा ने कहा है कि एक तरफ शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय द्वारा लगातार शिक्षा विभाग को दुरुस्त किया जा रहा है. मगर अभी भी विश्वविद्यालय की व्यवस्था में सुधार नही हो पा रहा है.
विश्वविद्यालय की रीढ कही जाने वाले शिक्षको एवं कर्मचारीयो के वेतन को नही देना विश्वविद्यालय के उदासीनता को दर्शाता है. जानकारी के अनुसार तीन महीने से वेतन की राशि आने के बाद भी वेतन नही दिया गया है. रालोजद द्वारा बार बार मांग करने के बाद भी ऐसी घोर अनियमितता देखने को मिल रही है. मांगो को अभी तक पूरा नही किया गया है, जो काफी निराशाजनक है. रालोजद नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद इफ्तिखार आलम गुड्डू एवं विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय छात्र रालोजद नेता साद कमाल ने कहा है कि विश्वविद्यालय नार्थ कैंपस में लाइट,पानी की व्यवस्था सही नही है.जिससे शिक्षको एवं छात्र छात्राओ को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब व्यवस्था को दुरुस्त करे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....