नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों ने कराई जांच - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 सितंबर 2023

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों ने कराई जांच

मधेपुरा: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा मधेपुरा, प्रादेशिक मारवाड़ी महिला समिति शाखा मधेपुरा, श्याम सखा संघ, मधेपुरा एवम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन स्थानीय सागर सेवा सदन में किया गया. जहां मेदांता हॉस्पिटल, पटना से आये हुए डॉक्टर सदाशिव पांडेय, डा. रोशन कुमार, डा. सचिन कुमार, डा. रवि कुमार, डा. राजेश कुमार आदि ने ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, बॉडी टेंप्रेचर, पल्स आदि का जांच किया गया. साथ ही कोशी नेत्रालय, सुपौल के डा. मुकेश सिंह के द्वारा मुफ्त आंखों का जांच किया गया. जिसमे करीब 300 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का जांच करवाया. मौके पर बिहार प्रदेश के कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, विकाश सर्राफ, विनोद प्रानसुखका, आनंद प्राणसुखका, आलोक चौधरी, मनीष प्राणसुखका, मुकेश प्राणसुखका, सौरभ प्राणसुखका, ऋषभ अग्रवाल, राजेश सुल्तानिया, संजय सुल्तानिया, कार्तिक सुल्तानिया, पशुपति सुल्तानिया, शिव कुमार सुल्तानिया, काजल चौधरी आदि मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages