नवनियुक्त कुलपति ने किया प्रभार ग्रहण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 सितंबर 2023

नवनियुक्त कुलपति ने किया प्रभार ग्रहण

मधेपुरा: पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव ने गुरुवार को पूर्वाह्न बीएनएमयू के कुलपति का प्रभार ग्रहण किया. तदुपरांत उन्होंने सर्वप्रथम सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता महामना भूपेंद्र नारायण मंडल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व सांसद एवं पूर्व कुलपति डॉ. महावीर प्रसाद यादव एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कुलपति ने कहा कि उन्होंने सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् हरिसिंह गौर द्वारा स्थापित हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर (मध्य प्रदेश) से शिक्षा ग्रहण किया है और वहीं के शिक्षक भी हैं. उनका सौभाग्य है कि उन्हें सुप्रसिद्ध समाजवादी विचारक एवं जननेता भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय की सेवा का अवसर मिला है. 
उन्होंने कहा कि वे समर्पित भाव से विश्विविद्यालय की सेवा करेंगे और इसके सर्वांगीण विकास हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे. कुलपति ने कहा कि उन्होंने इसी विश्वविद्यालय से अलग हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति एवं प्रभारी कुलपति के रूप में कार्य किया है और संप्रति कुलपति की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. उन्हें बीएनएमयू की बहुत अधिकांश समस्याओं की जानकारी है. शेष बातों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी. सभी समस्याओं का नियमानुकूल समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. 


इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) आर. के. पी. रमण, पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) चंद्रकांत यादव, प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) अनंत गुप्ता, डॉ. डी. एन. यादव, डॉ. रामदयाल पासवान, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) जगदेव प्रसाद यादव, विद्वत परिषद् सदस्या प्रज्ञा प्रसाद, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सचिव शंभू नारायण यादव, सहायक (प्रशासन) अमित कुमार, विनय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages