दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव संपन्न - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 सितंबर 2023

दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव संपन्न

मधेपुरा: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2023-24 का संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन दोनों दिन के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. स्थनीय कला भवन में चल रहे जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा, एनडीसी संजीव तिवारी, डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह, निर्णायक मंडली के सदस्य डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी, डॉ शांति यादव, प्रो. प्रदीप कुमार झा, योगेन्द्र भारती, अरुण कुमार बच्चन, रीता कुमारी, संजीव कुमार, रेखा यादव, शशि प्रभा जायसवाल, अविनाश कुमार, कौशल प्रजापति ने संयुक्त रुप से विद्या में सफल प्रतिभागी कलाकारों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया.
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य सह एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों से आये प्रतिभावान कलाकार अलग-अलग विधाओं में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किये है. यहां से जो प्रतिभागी चयनित किए गए हैं उन्हें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड अयुक्त जय कृष्ण यादव एवं समीक्षा यदुवंशी ने किया. निर्णायक मंडल के सदस्यों के निर्णय के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों का नाम की घोषणा की गई. तबला वादन में पिंटू कुमार प्रथम एवं अर्णव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. हारमोनियम प्रतियोगिता संतोष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता में विकास कुमार एवं साथी प्रथम तथा कृति एवं साथी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
शास्त्रीय गायन एकल प्रतियोगिता में हिमांशु कुमार प्रथम, दीपिका कुमारी द्वितीय एवं मधुवाला भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बांसुरी वादन प्रतियोगिता में अमर कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वक्तृता प्रतियोगिता में मो. हसनैन प्रथम, श्रीकृष्णा आनंद द्वितीय एवं विजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. छायाचित्र प्रतियोगिता में मंदीप कुमार प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय एवं विजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मूर्तिकला प्रतियोगिता में संतोष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में संतोष कुमार प्रथम, प्रिया गुप्ता द्वितीय एवं कनक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. हस्तशिल्प प्रतियोगिता में प्रिया गुप्ता प्रथम, कुमारी शिवानी द्वितीय एवं स्वीटी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लोकगाथा प्रतियोगिता में विकास एवं साथी प्रथम तथा नितिश एवं साथी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. समूह लोकगीत में आरती आनंद एवं साथी प्रथम, संतोष कुमार व साथी द्वितीय तथा कृष्ण कुमार एवं साथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 
एकांकी नाटक में विकास एवं साथी प्रथम तथा सावित्री कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जिला प्रशासन की ओर से निर्णायक मंडली के सदस्यों को एवं पंजीयन की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने के लिए कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार को एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा प्रतीक चिन्ह के कर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एलडीसी नंदन कुमार एवं कमिटी के सदस्य सुनीत साना की अहम भूमिका रही. 
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages