राष्ट्रीय लोक जनता दल ने की कार्यकारिणी की बैठक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 सितंबर 2023

राष्ट्रीय लोक जनता दल ने की कार्यकारिणी की बैठक

मधेपुरा: राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा जिला कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक शहर के एक निजी सभागार में की गई. इस बैठक में रालोजद बिहार के संगठन विशेष प्रभारी मंदन चौधरी एवं प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी लोकेश सिंह शामिल हुए. जिसकी अध्यक्षता रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता ने की. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंड के अध्यक्षों के साथ बैठक करनी है. जिसके लिए सभी जिलों की तिथि निर्धारित है. बैठक में संगठन की अधिकतम जानकारी ली गई. जिला सम्मेलन की समीक्षा पूरे विस्तार पूर्वक की गई. पूर्व में आयोजित कार्यक्रम की संख्या जैसे रामफल मंडल की पुण्यतिथि, वर्तमान में जिला में प्रभारी की सक्रियता बैठक में अनावश्यक निर्देश दिया गया.

रालोजद बिहार के संगठन विशेष प्रभारी मंदन चौधरी ने कहा है कि आज की बैठक राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला मधेपुरा के पार्टी के संगठन को आगे बढ़ाने के लिए रखी गई थी. आज विभिन्न प्रखंडों में पार्टी के पंचायत स्तर तक की कमेटी बनाने की व्यवस्था कैसे हो इस पर विचार हुआ. प्रदेश महासचिव लोकेश सिंह ने कहा है कि हम लोग बिहार के परिवर्तित होते हुए लोकसभा और विधानसभा तैयारी के लिए जोर-जोर से लगने जा रहे हैं और हमारी पार्टी बिहार के 40 सीट पर अपनी मजबूती गांव कस्बे घर-घर तक पहुंचाने का काम करने जा रहा है. रालोजद जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता ने कहा कि मधेपुरा लोकसभा सीट पर मजबूती से हम लोग तैयारी करते हैं. आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव मे हमारी भागीदारी पूरी मजबूती से होगी.युवा रालोजद बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा ने कहा है कि रालोजद पार्टी को पंचायत से प्रखंड तक मजबूत करना है. सभी को मिलकर पंचायत, प्रखंड से लेकर जिले को ओर मजबूत स्थिति मे लाना है. वर्तमान स्थिति मे बिहार मे भष्टाचार, अफरसाही और तानाशाही चरम पर है.

इसलिए हम सभी हमारे सर्वमान्य नेता उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाने को संकल्पित है. जिससे बिहार में सभी को समान अधिकार मिले. अफरसाही तानाशाही भष्टाचार का खात्मा हो सके. पूर्व विघानसभा प्रत्याशी मो.इफ्तेखार आलम उर्फ गुड्डू ने कहा है कि संगठन को मजबूती देने के लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष,पंचायत अध्यक्ष मिलकर सहयोग देगे जिससे जिला मजबूत हो पार्टी मे सभी समुदाय के लोगो को जोडने पर मजबूती से कार्य करे जिससे संगठन ओर मजबूत हो सके. इस बैठक मे सीताराम कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष रालोजद बिहार महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गुलाब देवी, आईटी सेल जिलाध्यक्ष नवल किशोर, उपेंद्र दास, जिला उपाध्यक्ष चंदन पाल, जिला महासचिव अशोक सिंह कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष रामचंद्र कुमार मेहता, सुनील कुमार मेहता, श्याम मेहता, विद्याधन मेहता, पंकज मेहता, चंदन कुमार, शिव शंकर मेहता, सुरेंद्र मेहता, शशि भूषण कुमार, बृजेश कुमार निराला, योगानंद भारती, श्याम मेहता, उमानंद, शंकर शाहदरा, बृजेश कुमार निराला इत्यादी शामिल रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages