मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव काे दिया गया है. उक्त आशय की अधिसूचना सोमवार की शाम को जारी की गई. राजभवन से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रो. राजनाथ यादव नियमित वीसी की नियुक्ति होने तक प्रभार में रहेंगे. इनको विश्वविद्यालय के रूटीन कार्यों के लिए प्रभारी वीसी बनाया गया है. पूर्व वीसी प्रो. आरकेपी रमण का कार्यकाल 18 सितंबर को पूरा हो गया. राज्य में वीसी के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही बीएनएमयू सहित राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों में वीसी के रिक्त पदों को भरा जाना है.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....