विद्युत व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने को लेकर दिया आवेदन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 सितंबर 2023

विद्युत व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने को लेकर दिया आवेदन

मधेपुरा: शहर में चरमराई विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने कार्यपालक अभियंता से मिलकर मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से शहर में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है. पिछले दिनों बिजली के तारों पर किए गये कवर वायर अब अधिक लोड व गर्मी की वजह से जगह- जगह पिघल गई है, जिससे लॉ-वोल्टेज की समस्या लागातार बनी हुई है. कई जगहों पर तो बाँस से सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है. इस भीषण गर्मी में शहर के लोग बिजली की लचर व्यवस्था से काफी परेशानियों का सामना कर रहें हैं.
उन्होंने कहा कि शहर में अविलंब दर्जनों नए ट्रांसफरमर लगाया जाए. बिजली के खंभे अविलंब गड़वाया जाए. शहरवासियों की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए, ताकि उस नंबर पर कॉलकर अपनी समस्या दर्ज करवा सके. साथ ही प्रिपेट मीटर में आ रही गरबरी को सुधारा जाए. बता दें कि इस तपती गर्मी में बिजली की दयनीय व्यवस्था से परेशान लोगों में विभाग के अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है.  
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages