मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का लगातार 26वें दिन सोमवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. वेतन भुगतान की मांग को लेकर विवि मुख्यालय और पीजी विभागों में कार्यरत सभी 77 कर्मचारी 19 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं. लेकिन अब तक कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. दीपावली के दिन भी विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे. कर्मचारियों ने कहा कि दुर्गापूजा के बाद दीपावली और छठ में भी उनलोगों को वेतन नहीं मिला. ऐसे में उनलोगों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी वेतन भुगतान के लिए तैयार नहीं है. कर्मचारियों ने कहा कि वे लोग कोई भीख नहीं मांग रहे हैं, उनलोगों ने जो काम किया है उसका पारिश्रमिक मांग रहे हैं. इस अवसर पर संतोष कुमार, पृथ्वीराज यदुवंशी, संजीव कुमार, कमलकिशोर ठाकुर, रतन कुमार, शैलेंद्र यादव, बीरेंद्र कुमार, शत्रुघ्न राम, ललन मल्लिक, चंदेश्वरी प्रसाद यादव, मो. कलाम, श्यामसुंदर साह, सोरेन सिंह, पुष्पराज प्रताप, कुशेश्वर यादव,राजेश कुमार, रविन्द्र रजक, चुन्नू सिंह आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....