मधेपुरा: दिवाली की शाम स्थानीय शहीद पार्क जिसमें तत्कालीन डायनेमिक डीएम मो. सोहैल द्वारा लगाई गई शहीदी पट्टीका के समक्ष कामरेड कामेश्वर साह की टीम के कुछ बड़ों एवं छोटे बच्चों की मौजूदगी में समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने जिले के शहीदों के नाम कुछ दीप जलाये. छोटे-बड़े सबों ने पुष्पांजलि भी की. डॉ. मधेपुरी ने कहा कि वर्तमान मधेपुरा जिला में स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक सैनिक के रूप में भी जो शहीद हुए उनकी संख्या आठ हैं. वे हैं- बाजा साह (किशुनगंज), चुल्हाय यादव (मनहरा), जेपी आंदोलन में शहीद सदानंद (धुरगांव) सहित शेष सभी पांच जांबाज सैनिक- प्रमोद कुमार (फुलकाहा), प्रमोद कुमार (चामगढ़), शंकर प्रसाद रजक (मधेपुरा), कैप्टन आशुतोष (जागीर) और आशीष कुमार सिंह (सुखासन) के नाम दीप जलाकर उन्होंने कहा कि दिवाली में कुछ लोग छत पर दीप जलाते हैं तो कुछ खेतों में दीप जलाते हैं.
परंतु, सैनिकों के श्रमदीप सर्वोत्तम होते हैं जो रात-दिन जगकर देश के लिए फूल खिलाते हैं. डॉ. मधेपुरी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में यह भी कहा कि जब हम सब घर में मनाते हैं दिवाली और होली, तब वे सैनिक सरहद पर झेल रहे होते हैं गोली. कुछ तो घाटियों के पत्थर खाते हैं और कुछ सियाचिन की ऊंचाइयों पर प्राणवायु के लिए भी तरस जाते हैं. उन सैनिकों को समस्त देशवासियों का नमन, जिनका यह संकल्प कि या तो तिरंगा लहराते जाएंगे, आगे बढ़ते जाएंगे या लड़ते-लड़ते शहीद होकर इसी तिरंगे में लिपटकर वापस घर आएंगे. अंत में अश्रुपूरित नयनों के बीच अवरुद्ध कंठ से डॉ.मधेपुरी ने यही कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसे क्रांतिवीर शहीदों के नाम सदैव दीप जलते रहेंगे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....