काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं कंप्यूटर ऑपरेटर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 नवंबर 2023

काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं कंप्यूटर ऑपरेटर

कुर्सेला: बिहार राज्य डाटा एंट्री कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ से जुड़े कर्मियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सेवा समायोजन की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के तहत प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया. बेल्ट्रॉन के माध्यम से संविदा के आधार पर विभिन्न कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आईटी बॉयज, गर्ल्स इत्यादि द्वारा 11 नवम्बर तक काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया है. कुर्सेला अंचल कार्यालय में सावन राज, रविंद्र कुमार एवं सोनू आदि कर्मचारियों ने काला पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं. चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करने का लिया निर्णयलिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी एक मांग सेवा समायोजन को आने वाला कुछ माह में पूरा नहीं करती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी. हम सभी कई वर्षों से अपनी सेवा सरकार को देते आ रहे हैं लेकिन अब तक सेवा का समायोजन नहीं हो पाया है. सरकार द्वारा हमारी उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इन 25 दिनों में सरकार कोई ठोस पहल नहीं करती है तो संघ द्वारा 28 व 29 नवम्बर को सांकेतिक हड़ताल की जायेगी.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages