सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय शांतिपूर्ण दिया धरना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 नवंबर 2023

सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय शांतिपूर्ण दिया धरना

पटना: संगीत शिक्षक बहाली के लिए आयोजित एसटीईटी और BPSC परीक्षा में आई अनेक परेशानियों के कारण बिहार संगीत योग्यताधारी प्रशिक्षित संघ बिहार द्वारा सात सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया गया. बिहार संगीत योग्यताधारी प्रशिक्षित संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मिलन ने कहा कि संपूर्ण बिहार के विभिन्न जिला से आए एसटीईटी उत्तीर्ण और अनुतीर्ण सैंकड़ों अभ्यर्थियों के साथ इस धरना कार्यक्रम का समर्थन देने पहुंचे संघ के संरक्षक सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा,संघ के सम्मानित संरक्षक सह बिहार विधान परिषद के सदस्य वरिष्ट भाजपा नेता नवल किशोर यादव और बिहार विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार ने सात सूत्री मांग पर सरकार को अविलंब ध्यान देने की आवश्यकता बताई और विधान परिषद में संगीत विषय के इन सात समस्याओं को उठाने की बात कही. 

प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मिलन कहा कि संघ द्वारा बिहार के तमाम अभ्यर्थियों का एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना और माननीय शिक्षा मंत्री को अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार के माध्यम से ज्ञापन देते हुए सात सूत्री मांग पर ध्यान दिलाते हुए कहना है कि एसटीईटी परीक्षा 2023 में संगीत विषय पेपर 1 में 17 पेपर 2 में 8 एवं दोनो पेपर के अनिवार्य विषय के गलत प्रश्नोत्तर में सुधार हो,एसटीईटी में संगीत प्रशिक्षित को उम्र में दस वर्ष की छूट देने के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बीपीएससी परीक्षा में भी दस वर्ष की छूट हो,एसटीईटी रिजल्ट कार्ड पर सर्टिफिकेट नंबर नही होने से हो रही परेशानी दूर हो,सर्वर खराबी के कारण सभी परीक्षाओं में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी आवेदन लें,संगीत के सभी सृजित पदों पर एक साथ सभी संगीत के पदों पर बहाली हो, ईडब्ल्यूएस का लाभ मिले, अपियारिंग कंडीडेट को भी बहाली संबंधित परीक्षाओं में मौका मिले. 

बिहार संगीत योग्यताधारी प्रशिक्षित संघ बिहार के संरक्षक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि हमलोग संगीत के मां सरस्वती के संतान शांतिपूर्ण शोर नही बल्कि शांतिपूर्ण और संवैधानिक ढंग से सरकार के नियम के तहत जायज मांग कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं. धरना में समर्थन दे रहे बिहार संगीत योग्यताधारी प्रशिक्षित संघ बिहार के संरक्षक सह बिहार विधान परिषद के सदस्य द्वय नवल किशोर यादव और जीवन कुमार ने कहा कि जब जब संगीत शिक्षकों के साथ कोई अन्याय होगा हम इनके साथ हमेशा खड़े मिलेंगे और सरकार से इन सभी सातों समस्याओं पर विस्तार से मांग कर इसे सुधार करने हेतु पूर्ण प्रयास करूंगा. चूंकि संगीत प्रशिक्षित उचित मांग करने वाले उत्तीर्ण एवं अनुतीर्ण अभ्यर्थियों को भाषण देना तो था नही इसलिए इस शांतिपूर्ण धरना कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष जयकृष्ण कुमार के मंच संचालन में सभी संगीत के अभ्यर्थियों ने कुछ अभ्यर्थियों के उद्बोधन के बाद साज बाज के साथ मांगों पर आधारित एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत कार्यक्रम को अद्भुत और भव्य बना दिया.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages