सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में बीते दिनों जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सिंहेश्वर आदर्श थाना में आवेदन देखकर बनारसी राम ने बताया कि छठ पूजा की संध्या लगभग 7:00 बजे के आसपास फागू राम, विपिन कुमार, साजन कुमार, अरविंद कुमार, सुरेश राम मरर, अमरजीत कुमार, बौआ राम सहित चार-पांच अन्य लोगों के रमानी टोला वार्ड नंबर सात में एक बिजली के पोल के नीचे बैठकर जुआ खेल एवं खेलवा रहा था. इसी दौरान फागु राम एवं सुरेश राम मरर के द्बारा जुआ में से गुल का पैसा माँगा गया, जब नहीं दिया गया तो गाली गलौज करने लगा. वहीं गाली देने से मना किया गया तो मारपीट उतारू हो गए. उन लोगों ने रड एवं धारदार हत्यार से प्रहार किया. जहां कैलाश राम को मारता देख उसकी पत्नी रीता देवी जब बचाने दौर दौड़ी उसे भी मारा और सर एवं हाथ फार दिया. उक्त मामले में रीता देवी से सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं सिंहेश्वर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है.
Post Top Ad
24 नवंबर 2023
Home
Unlabelled
मरर को नहीं मिली जुए की गुल तो करवा दी मार
मरर को नहीं मिली जुए की गुल तो करवा दी मार
Post Bottom Ad
Author Details
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com