मरर को नहीं मिली जुए की गुल तो करवा दी मार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 नवंबर 2023

मरर को नहीं मिली जुए की गुल तो करवा दी मार

सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में बीते दिनों जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सिंहेश्वर आदर्श थाना में आवेदन देखकर बनारसी राम ने बताया कि छठ पूजा की संध्या लगभग 7:00 बजे के आसपास फागू राम, विपिन कुमार, साजन कुमार, अरविंद कुमार, सुरेश राम मरर, अमरजीत कुमार, बौआ राम सहित चार-पांच अन्य लोगों के रमानी टोला वार्ड नंबर सात में एक बिजली के पोल के नीचे बैठकर जुआ खेल एवं खेलवा रहा था. इसी दौरान फागु राम एवं सुरेश राम मरर के द्बारा जुआ में से गुल का पैसा माँगा गया, जब नहीं दिया गया तो गाली गलौज करने लगा. वहीं गाली देने से मना किया गया तो मारपीट उतारू हो गए. उन लोगों ने रड एवं धारदार हत्यार से प्रहार किया. जहां कैलाश राम को मारता देख उसकी पत्नी रीता देवी जब बचाने दौर दौड़ी उसे भी मारा और सर एवं हाथ फार दिया. उक्त मामले में रीता देवी से सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं सिंहेश्वर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है. 

Post Bottom Ad

Pages