आक्रोशित छात्रों ने कुलसचिव का किया घेराव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 नवंबर 2023

आक्रोशित छात्रों ने कुलसचिव का किया घेराव

मधेपुरा: दीपावली और छठ की छुट्टी के बाद विश्वविद्यालय खुलते ही छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि कर्मचारियों के हड़ताल के कारण विवि के कार्यालयों का ताला नहीं खुला. आक्रोशित छात्रों ने कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर का घेराव कर जल्द समस्या समाधान की मांग की. कुलसचिव ने कर्मचारियों से वार्ता की, लेकिन कर्मचारियों का साफ कहना था कि जिस जब तक लंबित वेतन का भुगतान नहीं होगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. विभिन्न कार्यों से विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र इधर-उधर भटकते रहे. छात्रों ने कहा कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की तिथि नजदीक है. काफी संख्या में छात्र कागजात के अभाव में अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं. वे लोग एक महीना से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हड़ताल के कारण उनलोगों को कागजात नहीं मिल पा रहा है. कागजात नहीं मिलने की स्थिति में वे लोग आवेदन नहीं कर पाएंगे. वर्षों बाद छात्रों को यह मौका मिला है, लेकिन विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण उनलोगों के हाथों से यह मौका निकल रहा है. 

बीएनएमयू में कार्यरत सभी 77 कर्मचारी 35 दिनों से वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. छठ पर्व के दौरान भी सभी कर्मचारी विश्वविद्यालय में धरना पर बैठे रहे. कर्मचारियों को 5 माह से वेतन नहीं मिला है. दीपावली से पूर्व दो बार प्रभारी कुलपति से वार्ता भी हुई, लेकिन वेतन भुगतान को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ. इधर लगभग 18 दिन से प्रभारी कुलपति विश्वविद्यालय नहीं आए हैं. जिस वजह से विश्वविद्यालय की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. सभी कार्यालयों में एक माह से ताला लटका हुआ है. हड़ताल पर अखिलेश्वर नारायण, संजीव कुमार, हीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, कमलकिशोर ठाकुर, रामनरेश भारती, पृथ्वीराज यदुवंशी, विमलकिशोर गौतम, श्यामसुंदर साह, सोरेन साह, पुष्पराज प्रताप, मो. सईद, महेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages