बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर कार्यक्रम आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 दिसंबर 2023

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर कार्यक्रम आयोजित

उदाकिशनगंज: महिला एवं बाल विकास निगम के आह्वान पर गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत कस्तूरबा विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ हरिनाथ राम, वार्डेन प्रतिमा कुमारी, एलएस पुष्पा कुमारी, आभा कुमारी, सोनी कुमारी, नूतन कुमारी, नुसरत परवीन, सरोज कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सांस्कृतिक सह शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की गई. विद्यालय के अंतर्गत बाल विवाह दहेज प्रथा नशाखोरी आदि समसामयिक ज्वलंत विषयों वाद विवाद निबंध लेखन, पेंटिग, लोकगीत आदि गतिविधियों आयोजित की गई. 

भ्रूणहत्या पर रोक लगाने और महामारी के बारे में सीडीपीओ ने बच्चों को जानकारी दी. एलएस पुष्पा कुमारी ने बताया कि बेटी को हर परिस्थितियों में आगे बढ़ना ना है. इसके लिए सरकार ने बेटी की पढ़ाई के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया. अंत में सीडीपीओ हरिनाथ राम, एलएस पुष्पा कुमारी, वार्डेन प्रतिमा कुमारी के द्वारा बच्चों के साथ कसम खाया गया कि हम निष्ठापूर्वक, ईमानदारी के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages