तीन दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव होगा यादगार, पूजा चटर्जी को किया आमंत्रित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 दिसंबर 2023

तीन दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव होगा यादगार, पूजा चटर्जी को किया आमंत्रित

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित गौशाला परिसर में तीन दिवसीय राजकीय गोपाष्ठमी महोत्सव की आयोजन तैयारी पूरी हो चुकी है. गौशाला परिसर में भव्य पंडाल निर्माण कराया गया है. महोत्सव का आयोजन 1 से 3 दिसंबर तक होगा. महोत्सव का उद्घाटन एक दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षामंत्री प्रो. चंद्रशेखर और विशिष्ट अतिथि के रूप में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार शामिल होंगे. इसके अलावा क्षेत्रीय सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है. जानकारी देते हुए एनडीसी संजीव तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन स्वागत नृत्य के बाद स्थानीय प्रांगण रंगमंच द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, अरुण कुमार बच्चन द्वारा गायन की प्रस्तुति, प्रो० रीता कुमारी द्वारा गायन की प्रस्तुति, निखिल कुमार द्वारा कयक नृत्य की प्रस्तुति, श्रवण सम्राट द्वारा गायन प्रस्तुति, राजीव रंजन द्वारा गायन की प्रस्तुति, उमेश राम द्वारा गायन की प्रस्तुति होगी. जिसके बाद सुप्रसिद्ध गायक हेमंत वृजवासी द्वारा प्रस्तुति दी जाएंगी. 

वहीं दूसरे दिन 2 दिसंबर कला जत्था द्वारा बीम आधारित नाट्य की प्रस्तुति, रेड आर्मी ग्रुप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, डा० सुरेश कुमार शशि द्वारा गायन की प्रस्तुति, संतोष कुमार द्वारा बाँसुरी वादन की प्रस्तुति, नवाचार रंगमंडल द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, कला संगम एकेडमी, मधेपुरा द्वारा की नृत्य प्रस्तुति, शिवाली द्वारा गायन की प्रस्तुति, गगध कला संस्थान, पटना द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, शशि प्रभा जायसवाल द्वारा गायन की प्रस्तुति, आलोक कुमार द्वारा गायन की प्रस्तुति, गगध कला एकेडमी की प्रस्तुति, रेखा यादव द्वारा गायन की प्रस्तुति, रौशन कुमार द्वारा गायन की प्रस्तुति, संजीव कुमार द्वारा गायन की प्रस्तुति, गगध कला संस्थान, पटना की प्रस्तुति से दूसरे दिन के कार्यक्रम सम्पन्न होगा. जबकि तीसरे दिन 3 दिसंबर को ओम आनंद द्वारा स्वतंत्र तबला वादन की प्रस्तुति, कुमारी पुष्पलता द्वारा गायन की प्रस्तुति, संकल्प मैत्री फाउंडेशन, मधेपुरा द्वारा समूह गायन की प्रस्तुति, मधेपुरा इप्टा संथाली लोक नृत्य की प्रस्तुति, सृजन दपर्ण की प्रस्तुति होगी. महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सुप्रसिद्ध गायिका, पूजा चटर्जी को आमंत्रित किया गया है. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages