प्रो. राजीव बने मानविकी संकायाध्यक्ष - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 जनवरी 2024

प्रो. राजीव बने मानविकी संकायाध्यक्ष

मधेपुरा: बीएनएमयू के निवर्तमान संकायाध्यक्ष (मानविकी) प्रो. विनय कुमार चौधरी के 31 दिसंबर, 2023 को सेवानिवृत्त के उपरांत स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग, अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार मल्लिक को संकायाध्यक्ष (मानविकी) की जिम्मेदारी दी गई है. इस बावत कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है. उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रो. मल्लिक मूलतः भागलपुर के निवासी हैं. उन्होंने बीएनएमयू अंतर्गत के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज में 16 जुलाई, 1992 को अंग्रेजी विभाग में प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवा प्रारंभ की. वे वहां लंबे समय तक अर्थपाल एवं दो वर्षों तक प्रभारी प्रधानाचार्य भी रहे. इसके साथ ही वे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के प्रति कुलपति भी रह चुके हैंं. वे विश्वविद्यालय शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज भी हैं. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages