सिंहेश्वर: जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन में "स्पीक मैके" कार्यक्रम के अंतर्गत उस्ताद वसीम अहमद खान का गायन प्रस्तुत किया गया. सर्वप्रथम प्राचार्य श्रीकांत सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अतिथि कलाकार का सम्मान किया गया. तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत राग भीमपलासी में निबद्ध ख्याल गायन की बंदिश झपताल से की गई. उन्होंने तीनताल मध्य लय की रचना प्रस्तुत कर संगीत की बारीकियों जैसे-बोल, आलाप, तान, सरगम इत्यादि के माध्यम से बंदिश शुरु होने के स्थान को गायन के माध्यम से प्रस्तुत कर के दिखाया. श्रोताओं के विशेष आग्रह पर ग़ज़ल गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई. उनके साथ तबला पर अरकोदीप दास और हारमोनियम पर शातानीक चटर्जी ने बेहतरीन संगति किया. उस्ताद वसीम अहमद खान का गायन सुनने जिले के विभिन्न इलाकों से गुणीजन, श्रोतागण एवं नवोदय विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ ने भी सुरीले संगीत सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं प्राचार्य श्रीकांत सिंह के द्वारा सहयोगी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के संयोजक संगीत शिक्षक विभूति विशाल, मंचन संचालन छात्र उज्जवल कुमार एवं छात्रा कुमारी तृप्ति ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन हेमनाथ झा के द्वारा किया गया.
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार)