मधेपुरा: दस सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त छात्र संगठन ने शुक्रवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने कुलपति कार्यालय कैंपस का घेराव कर लगभग 3 घंटा तक नारेबाजी की. छात्र नेता कुलपति से मिलकर वार्ता की मांग कर रहे थे. पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी करने, स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल परीक्षा आयोजित करने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, मौसम प्रिया समेत अन्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....