आजाद पुस्तकालय के संस्थापक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आजाद स्कॉलरशिप की शुरुआत का निर्णय इसी साल मूर्त रुप में नजर आएगा. इस वर्ष जो मैट्रिक एवम् इंटर के जिला टॉपर्स आयेंगे उनके लिए यह एक बड़ा सुअवसर होगा. इसकी तैयारी को लेकर आवश्यक पहल शुरू की जायेगी. आजाद स्कॉलरशिप का पहला चरण आकर्षक और प्रेरक हो इसकी भी पहल जारी है. राठौर ने बताया कि आजाद पुस्तकालय आजाद स्कॉलरशिप के साथ साथ मैट्रिक एवम् इंटर टॉपर्स को विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर आजाद स्मृति प्रतिभा सम्मान से भी सम्मानित करेगा. राठौर ने बताया कि आजाद पुस्तकालय की स्थापना का मूल उद्देश्य ही असमय दुनिया से विदा हुए उनके आदर्श बड़े भाई को प्रतिभाओं को उड़ान भरने में सहायक हो जिंदा रखने की हैै. राठौर ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय मे आजाद पुस्तकालय साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे ले जाने का मुखर माध्यम साबित होगा. इसको लेकर हर स्तर पर लगातार सक्रिय प्रयास जारी हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....