आजाद पुस्तकालय ने किया मैट्रिक एवं इंटर टॉपर्स के लिए आजाद स्कॉलरशिप की घोषणा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 मार्च 2024

आजाद पुस्तकालय ने किया मैट्रिक एवं इंटर टॉपर्स के लिए आजाद स्कॉलरशिप की घोषणा

मधेपुरा: एक फरवरी को सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत के कतराहा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, एमएलए, एमएलसी, शिक्षाविदों द्वारा शिलान्यास हुए आजाद पुस्तकालय लगातार शैक्षणिक एवम साहित्यिक माहौल बनाने में सक्रिय हैै. पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में असमय देहावसान हुए पुस्तकालय के आदर्श स्मृतिशेष अजीत पाल सिंह आजाद की एक मार्च को 45 वीं जयंती पर पुस्तकालय के संस्थापक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने उनकी याद में में एक बड़ा ऐलान किया।राठौर ने कहा कि उनके अग्रज सदैव छात्र युवा प्रतिभाओं के बीच सक्रिय रहे इसलिए उनकी याद में छात्र युवाओं के बीच ही उन्हें हमेशा जिंदा रखने का प्रयास किया जाएगा इसी उद्देश्य को लेकर उनके नाम पर आजाद स्कॉलरशिप शुरू करने का निर्णय लिया गया है. यह स्कॉलरशिप मैट्रिक एवम् इंटर के जिला टॉपर्स को दिया जाएगा जो उसके अध्यन में सहायक साबित होगा. राठौर ने कहा कि स्कॉलरशिप की राशि और प्रारूप का निर्णय आजाद पुस्तकालय संचालन समिति करेगी. 


आजाद पुस्तकालय के संस्थापक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आजाद स्कॉलरशिप की शुरुआत का निर्णय इसी साल मूर्त रुप में नजर आएगा. इस वर्ष जो मैट्रिक एवम् इंटर के जिला टॉपर्स आयेंगे उनके लिए यह एक बड़ा सुअवसर होगा. इसकी तैयारी को लेकर आवश्यक पहल शुरू की जायेगी. आजाद स्कॉलरशिप का पहला चरण आकर्षक और प्रेरक हो इसकी भी पहल जारी है. राठौर ने बताया कि आजाद पुस्तकालय आजाद स्कॉलरशिप के साथ साथ मैट्रिक एवम् इंटर टॉपर्स को विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर आजाद स्मृति प्रतिभा सम्मान से भी सम्मानित करेगा. राठौर ने बताया कि आजाद पुस्तकालय की स्थापना का मूल उद्देश्य ही असमय दुनिया से विदा हुए उनके आदर्श बड़े भाई को प्रतिभाओं को उड़ान भरने में सहायक हो जिंदा रखने की हैै. राठौर ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय मे आजाद पुस्तकालय साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे ले जाने का मुखर माध्यम साबित होगा. इसको लेकर हर स्तर पर लगातार सक्रिय प्रयास जारी हैं.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages