मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 अप्रैल 2024

मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी

सहरसा: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टी के प्रत्याशियों का चुनावी दौरा चालू हो गया है. सभी दल के प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में वोटरों को रिझाने में लगे हुए दिख रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को सहरसा विधानसभा का दौरा करने मधेपुरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी प्रोफेसर कुमार चन्द्रदीप चुनाव प्रचार में सहरसा पहुंचे. उन्होंने सहरसा बस्ती, डुमरैल, इस्लामियां चौक, पंचवटी चौक, शंकर चौक, महावीर चौक, मीर टोला, रिफ्यूजी कोलोनी, सुलिंदाबाद सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. उनके साथ राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव, राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर, राजद नेता धनिक लाल मुखिया, राजद नेता भारत यादव, भीम कुमार, मनोज यादव, उप मेयर गुड्डू हयात सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

राजद प्रत्याशी प्रोफेसर कुमार चन्द्रदीप ने कहा कि विकास और रोजगार मेरा दो मुद्दा है. विकास यहां कुछ भी नहीं हुआ है. यहां के वर्तमान सांसद ने अपने कार्यकाल में रोजगार, स्वास्थ्य, रोड सब मोर्चे पर विफल रहे हैं. हमारी जो सरकार है महागठबंधन की जो सरकार है 17 महीने में जो किया है, वह ऐतिहासिक है. उसका असर दिख रहा है. इंडिया गठबंधन की बयार बह रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में अपार जन समर्थन और जन सैलाब उमड़ रहा है. हर जाति का समर्थन मिल रहा है. हमारे प्रतिपक्ष के माननीय नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और सामाजिक न्याय के प्रतीक धर्मनिरपेक्ष के प्रतीक आदरणीय लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में रहनुमाओं का जो काम हुआ है, 5 लाख लोगों को रोजगार देने का, जातीय आधारित जनगणना कराकर आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया गया. उन्होंने ये भी कहा कि रोजगार मतलब तेजस्वी यादव, सरकारी नौकरी मतलब तेजस्वी यादव.

(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 

Post Bottom Ad

Pages