पोस्टल बैलेट की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एवं एक माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की जानी है. मतगणना कार्य के लिए लगभग 354 मतगणना कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है. मतगणना कर्मियों का सेकंड रेंडमाइजेशन 3 जून को निर्धारित है. बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित डाटा सेंटर के सामने बाउंड्री के निकट मीडिया कोषांग कार्यरत रहेगा. मतगणना के लिए आने वाले अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता एवं मतगणना पदाधिकारी, कर्मी द्वारा किसी प्रकार की सामग्री यथा मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरा, बैग आदि मतगणना कक्ष में लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. उनके द्वारा उपरोक्त प्रतिबंधित सामग्रियों को अलग-अलग जनसंचार कक्षों में बने काउंटर पर जमा कराया जाएगा तथा प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा टोकन निर्गत किए जाने का निर्देश दिया गया.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....