मतगणना को लेकर झल्लू बाबू सभागार में समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण का हुआ आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 मई 2024

मतगणना को लेकर झल्लू बाबू सभागार में समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

मधेपुरा: जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मतगणना के सफल संचालन से संबंधित समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता डीएम विजय प्रकाश मीणा ने की. बैठक में बताया गया कि मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के लिए बीएनएमयू के नॉर्थ कैम्पस में विधान सभावार मतगणना कक्ष स्थापित किया गया है. मतगणना 4 जून को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी. मतगणना कक्ष में विधान सभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं बज्रगृह प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतगणना कक्ष में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम मतगणना के लिए 14 टेबुलें लगाई गई है तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए आठ टेबुलों की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक मतगणना टेबुल पर एक मतणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक माइक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. मतगणना कार्य के लिए लगभग 354 मतगणना कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है. 

पोस्टल बैलेट की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एवं एक माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की जानी है. मतगणना कार्य के लिए लगभग 354 मतगणना कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है. मतगणना कर्मियों का सेकंड रेंडमाइजेशन 3 जून को निर्धारित है. बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित डाटा सेंटर के सामने बाउंड्री के निकट मीडिया कोषांग कार्यरत रहेगा. मतगणना के लिए आने वाले अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता एवं मतगणना पदाधिकारी, कर्मी द्वारा किसी प्रकार की सामग्री यथा मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरा, बैग आदि मतगणना कक्ष में लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. उनके द्वारा उपरोक्त प्रतिबंधित सामग्रियों को अलग-अलग जनसंचार कक्षों में बने काउंटर पर जमा कराया जाएगा तथा प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा टोकन निर्गत किए जाने का निर्देश दिया गया.

(रिपोर्ट:- सुनीत साना)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages